कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा में अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है और 874 घटनाओं में 811 लोग घायल हुए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में ओएसडी अमित रॉय चौधरी ने बताया कि मार्च महीने में नदिया में एक व्यक्ति की मौत हुयी थी। अप्रैल में मुर्शिदाबाद के जालंगी में एक व्यक्ति की जान गयी।। बीरभूम, मनीचक में भी लोगों की जान गयी।
सू़त्रों ने बताया कि इसके अलावा 26 अप्रैल को दो लोगों की जान गयी। पश्चिम मिदनापुर के घाटल में एक झड़प में माकपा के प्रह्लाद राय की मौत हुई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 09:17