
नई दिल्ली : कांग्रेस ने वरूण गांधी द्वारा अपने चचेरे भाई एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा को हाथों हाथ लेते हुए कहा कि यह स्वाभाविक है कि अच्छा कार्य करने वालों को गुलदस्ते मिलते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने इस मौके का इस्तेमाल अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर हमला बोलने के लिए किया। उन्होंने कहा कि वह चांदनी चौक सीट से दो लाख से अधिक वोटों से हार गई थीं लेकिन ‘शायद उनकी स्मृति कमजोर है।’ ईरानी से कल जब यह पूछा गया कि वह अमेठी में कांग्रेस के राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरकर कैसा महसूस कर रही हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जब एक योद्धा मैदान में उतरता है, वह जीतने का प्रयास करता है और मैं भी यह लड़ाई जीतूंगी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 08:46