ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार अमेठी : बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमता नहीं दिख रहा है। भाई राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि देश में इस समय कई विनाशक विचारधारा हैं। विशेषकर कुछ लोगों की विचारधारा काफी विनाशक है। इसके चलते देश की संस्कृति इस समय खतरे में है।
प्रियंका वाड्रा ने अमेठीवासियों से कहा कि मैं आपसे वोट मांगने नहीं आई हूं। आप लोग खुद तय करिए कि कौन साफ नीयत से आपका विकास कर जीवन में बदलाव लाएगा। अपने भाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने अमेठी पहुंचीं प्रियंका ने तिलोई में एक नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि राहुल ने अमेठी का पिछले 10 साल में बहुत विकास किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेठी को रेलागाड़ियों और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा। राष्ट्रीय स्तर से संस्थान खुलवाए। महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बनाया और जिले में दर्जनों सरकारी बैंक खुलवाए। जिस तरह मेरे पिता और अमेठी के पूर्व सांसद राजीव गांधी दूरदर्शी थे, ठीक उसी तरह राहुल भी दूरदर्शी सोच के हैं।
प्रियंका ने कहा कि ये आप लोगों को तय करना है कि कौन साफ नीयत से आपका विकास कर सकेगा। बाहर से आए लोग या जिससे आपका पारिवारिक रिश्ता है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि बाहर से आकर आलोचना करने वाले चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगे।
First Published: Thursday, May 1, 2014, 15:23