प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर फिर साधा निशाना, बोलीं-गुजरात में कौड़ियों के भाव बांटी गई जमीन

by Bimal kumar
प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर फिर साधा निशाना, बोलीं-गुजरात में कौड़ियों के भाव बांटी गई जमीनज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली/रायबरेली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात के विकास मॉडल पर जमकर सवाल उठाए।


बीजेपी नेता की ओर से बीते दिनों की गई `आरएसवीपी` वाली टिप्पणी पर प्रियंका ने पलटवार किया और कहा यह कैसा गुजरात का विकास मॉडल है।

उन्‍होंने गुजरात सरकार ने किसानों की जमीन कौड़ियों के दामों पर उद्योगपतियों और व्‍यवसायियों को बेच दी। गुजरात की हजारों एकड़ जमीन मोदी के ‘मित्रों’ को कौड़ियों के दाम पर दे दी गई। उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर पूछा कि जिन किसानों की जमीन ली गई, उनके लिए गुजरात सरकार ने क्या किया।

गौर हो कि मोदी ने अभी हाल में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस `आरएसवीपी` मॉडल के प्रति वफादार है। इसके जरिये मोदी का इशारा आर यानी राहुल गांधी, एस यानी सोनिया, वी यानी वाड्रा और पी यानी प्रियंका से था। जिस पर आज प्रियंका ने इसका जवाब दिया और कहा कि बीजेपी नेता जनता को अंग्रेजी की एबीसीडी और आरएसवीपी न बताएं, बल्कि यह बताएं कि वे जनता के लिए क्या करेंगे। उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्‍या नरेंद्र मोदी पाठशाला में पढ़ा रहे हैं?

प्रियंका ने कहा कि बीजेपी नेता (मोदी) इन दिनों झूठ बोलकर अपनी लहर तैयार करने में लगे हैं और गुजरात विकास मॉडल एक ढकोसला है। इस मॉडल में देश के अन्नदाता किसानों के लिए कुछ भी नहीं है। वहां किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। पूरे गुजरात में किसान हाशिये पर चले गए हैं। उन्‍होंने सवाल उठाया कि गुजरात में मजदूरों की दिहाड़ी कम क्‍यों है। इस बात के लिए जनता मोदी से जवाब मांगें। किसान मोदी की सारी बातें सिर्फ हवा में हैं।

प्रियंका ने यह भी कहा कि जनता को सब कुछ मिले, वो इसके लिए फैसला करें। लोग स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्‍चे नहीं हैं। गुजरात में महिलाओं के लिए क्‍या हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है।

प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि रायबरेली में जो भी विकास का काम चल रहा है वो कभी भी बंद नहीं होगा। हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र को इतना विकसित कर दिया जाए कि सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोग भी रायबरेली को आने के लिए लालायित रहें। आखिर में प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से देश के लिए मतदान करने की अपील की।

इससे पहले, रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में दो दिन पहले एक सभा में प्रियंका ने कहा था कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे। विपक्षियों पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि कहा कि दूसरी तरफ प्रचार होता है कि सत्ता एक व्यक्ति को दे दो। आप बताइए कि पूरी सत्ता अगर एक आदमी लेकर बैठेगा, तो यह गलत होगा या सही।
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:32
First Published: Friday, April 25, 2014, 14:32
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?