वाराणसी से चुनाव लड़ने के विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, 'मुझे किसी ने नहीं रोका'

वाराणसी से चुनाव लड़ने के विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी, 'मुझे किसी ने नहीं रोका'नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनौती देना चाहती थीं और उन्हें कांग्रेस आलाकमान ने रोक दिया।

प्रियंका ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने का फैसला निजी फैसला है और यदि वह चुनाव लड़ना चाहेंगी तो उनका परिवार ‘पूरे दिल से उनका समर्थन ’ करेगा।

प्रियंका के वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार बनने की उनकी इच्छा को लेकर आज आयी खबरों के बाद प्रियंका ने पत्रकारों को बयान जारी किया । इस बयान को अपने आप में अभूतपूर्व प्रकार का कहा जा सकता है । खबरों में कहा गया है कि प्रियंका हार के असली खतरे से उपर उच्च सिद्धांतों को रखना चाहती थीं ।

प्रियंका ने कहा, ‘ चुनाव नहीं लड़ने का फैसला निजी है । इस फैसले को मैं तभी बदलूंगी जब मैं भीतर से ऐसा महसूस करूंगी।’ उन्होंने अपनी पूर्व की टिप्पणियों को पुरजोर तरीके से दोहराया कि वह केवल अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार करना चाहती हैं जहां से क्रमश: उनके भाई राहुल गांधी और मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही हैं । ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि कांग्रेस चाहती है कि प्रियंका पार्टी में बड़ी भूमिका निभाएं ।

42 वर्षीय प्रियंका ने कहा, ‘यदि मैं कभी भी ऐसा चाहूंगी तो मेरा भाई , मां और पति तहे दिल से मेरा समर्थन करेंगे ।

दो बच्चों की मां प्रियंका ने स्वीकार किया कि राहुल कई मौकों पर उनसे राजनीति में आने को कह चुके हैं । उन्होंने कहा, ‘ मेरे भाई कई बार मुझसे कह चुके हैं कि उन्हें लगता है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए’ लेकिन प्रियंका ने अपनी अनिच्छा जता दी।

प्रियंका ने कहा, ‘ यह निश्चित रूप से मेरा निजी फैसला है और मैं इसे तभी बदलूंगी , जब मैं भीतर से महसूस करूंगी कि मुझे ऐसा करना चाहिए।’ रिपोर्ट में कहा गया था कि वाराणसी से मोदी के खिलाफ किसको मैदान में उतारा जाए , कांग्रेस ने यह फैसला लेने में देरी की । अंतत: इस शहर से कांग्रेसी विधायक को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 14, 2014, 10:56
First Published: Monday, April 14, 2014, 10:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?