प्रियंका ने राजनीतिक संवाद का स्तर गिराया: जेटली

प्रियंका ने राजनीतिक संवाद का स्तर गिराया: जेटलीनई दिल्ली : बीजेपी नेता अरुण जेटली ने भाजपा नेताओं की तुलना ‘बौखलाए चूहों’ से करने संबंधी बयान को लेकर प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी भाषा से ‘राजनीतिक संवाद का स्तर गिरा दिया है’ और वाड्रा परिवार को ‘कानून से डरने’ की आवश्यकता है।

भाजपा नेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि उन्होंने भाजपा की तुलना ‘बौखलाए चूहों’’ से की है। श्रीमती वाड्रा ने अपने बयानों से राजनीतिक संवाद की गुणवत्ता को गिरा दिया है। यदि मेरे परिवार का कोई सदस्य मेरे प्रतिद्वंद्वियों को चूहे या सरीसृप कहना शुरू कर देता है तो मुझे निश्चित ही चिंता होगी। प्रियंका ने कल कहा था कि वे (भाजपा) बौखलाए हुए चूहों की तरह दौड़ रहे हैं। मैं जानती हूं कि वे अपने झूठ का सिलसिला दोहराएंगे। इसमें कुछ नया कुछ नहीं है लेकिन वे जो भी कहना चाहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। मैं किसी से नहीं डरती और नकारात्मक, विनाशक तथा शर्मनाक राजनीति के खिलाफ बोलती रहूंगी।

प्रियंका के किसी से नहीं डरने संबंधी बयान के बारे में जेटली ने कहा कि वाड्रा परिवार सही है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल कानून से डरना चाहिए। भले ही वाड्रा परिवार कितना भी उंचा हो, लेकिन कानून हमेशा उनसे उपर है। कानून किसी को नहीं बख्शता, फिर भले ही वह अमीर हो, प्रसिद्ध हो या संबंधी हो।

भाजपा नेताओं और प्रियंका गांधी के बीच जबानी जंग कल उस समय शुरू हुई थी जब भाजपा ने राबर्ट बाड्रा के कथित भूमि सौदों में अनियमितताओं को दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया था जिसके बाद प्रियंका ने विपक्षी दल को ‘बौखलाए चूहे’ कहा था। जेटली ने कहा कि चुनाव में जब उम्मीदवार कई अन्य कार्यों में पहले से व्यस्त होते हैं तो ऐसे में उनके परिजन उनकी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां उम्मीदवार नहीं पहुंच सकता, परिवार के लोग वहां रिक्त स्थान को भरते हैं, फिर भले ही वह चुनाव कार्यालय हो या प्रचार मुहिम। परिवार के सदस्यों से हमेशा ही अतिरिक्त विनम्र रहने और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर कभी भी मनमानी नहीं करने को कहा जाता है। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कोई अशोभनीय टिप्पणी न करें। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 12:33
First Published: Monday, April 28, 2014, 12:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?