मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती थीं प्रियंका, लेकिन नहीं मानी कांग्रेस!

मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहती थीं प्रियंका,  लेकिन नहीं मानी कांग्रेस!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी मंजूरी नहीं दी। अखबार के मुताबिक प्रियंका ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन आलाकमान ने इसकी मंजूरी नहीं दी और शहर के स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय राय को मैदान में उतार दिया।

अखबार ने दावा किया है प्रियंका का कहना था कि मोदी इस देश के लिए ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें रोकना जरूरी है। लेकिन पार्टी ने इससे इनकार कर दिया। पार्टी ने स्थानीय नेता को तरजीह दी जिससे बाहरी के नाम पर मोदी को घेरा जा सके।

अखबार के मुताबिक अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो नरेंद्र मोदी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो मिलती। साथ ही गांधी परिवार के तीन सदस्यों में से एक की हार की खतरा बना रहता। सबसे अहम यह कि इससे राहुल गांधी के नेतृत्व पर ही सवाल उठ जाता।

गौर हो कि वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी के प्रत्याशी हैं पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी। इन दोनों को टक्कर दे रहे हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल। इससे वाराणसी में मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। वाराणसी में मतदान 12 मई को होना है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, April 14, 2014, 09:58
First Published: Monday, April 14, 2014, 09:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?