
अमेठी : रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र की चुनावी कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी आगामी 15-16 अप्रैल को दो दिन अमेठी में रहकर अपने भाई राहुल गांधी के लिए सघन चुनाव प्रचार करेंगी।
राहुल गांधी के अमेठी प्रभारी चन्द्रकांत दुबे ने बताया कि प्रियंका गांधी 15-16 अप्रैल को दो दिन के लिए अमेठी आ रही हैं। जहां वे अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी राहुल गांधी को भारी बहुमत से जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगी और चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी संसदीय क्षेत्र में 80 छोटी-बडी जनसभाएं करेंगी।
सूत्रों के अनुसार अमेठी संसदीय क्षेत्र में 16 ब्लॉक हैं और हर ब्लॉक में प्रियंका गांधी 5-5 जनसभाएं करने के साथ-साथ सघन चुनाव प्रचार करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस बार अमेठी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी को राहुल गांधी को कडी चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में उतारा है वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास भी चुनाव मैदान में है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 12:19