प्रियंका रायबरेली, अमेठी तक ही सीमित रखेंगी प्रचार

प्रियंका रायबरेली, अमेठी तक ही सीमित रखेंगी प्रचारनई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने आज स्पष्ट किया कि वह केवल अपनी मां सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली एवं भाई राहुल की सीट अमेठी पर ही प्रचार करेंगी। इसमें यह संकेत हो सकता है कि वह अपनी भूमिका का विस्तार करने को अभी राजी नहीं हैं जैसा कि कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मांग कर रहे हैं। प्रियंका ने भाजपा के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि देश में मोदी की लहर है।

उन्होंने यहां लोधी स्टेट में एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद कहा, ‘मैं अमेठी और रायबरेली में रहूंगी ।’ प्रियंका उनके प्रचार कार्यक्रम को लेकर संवाददाताओं के ढेर सारे सवालों का जवाब दे रही थीं । प्रियंका के साथ उनके पति राबर्ट वाड्रा भी मतदान केन्द्र पहुंचे थे ।

प्रियंका का यह बयान मधुसूदन मिस्त्री और शोभा ओझा सहित कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं की इन मांगों की पृष्ठभूमि में आया है कि उन्हें पार्टी में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। पार्टी के महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने हाल में यह कहकर चर्चाओं को बल दे दिया था कि प्रियंका काफी राजनीतिक व्यक्तित्व हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उनकी पुत्री के राजनीतिक रूप से तेज दिमाग के बारे में उन्हें 1990 में ही बताया था।

प्रियंका ने राहुल गांधी के निवास पर हाल में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक की थी। साथ ही उन्होंने चुनाव संबंधी योजना बनाने के लिए होने वाली कुछ नियमित बैठकों में भी भाग लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 20:07
First Published: Thursday, April 10, 2014, 20:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?