अपने पति के ’बिजनेस मॉडल’ का खुलासा करें प्रियंका: रविशंकर प्रसाद

अपने पति के ’बिजनेस मॉडल’ का खुलासा करें प्रियंका: रविशंकर प्रसादलखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी से उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के ’बिजनेस माडल’ का खुलासा करने की चुनौती दी है।

प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते में कहा कि कांग्रेस के नेता गुजरात के विकास माडल पर सवाल करते हैं। मेरा प्रियंका गांधी से सवाल हैं कि जब देश मंदी के दौर से गुजर रहा था, तब उनके पति का ’बिजनेस मॉडल’ कैसे चमक रहा था। उन्होंने कहा कि प्रियंका को बताना चाहिए कि कैसे कोई व्यक्ति लाख दो लाख रुपये लगाकर तीन साल में 300 करोड़ रुपये बना लेता है।

यह पूछे जाने पर कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर क्या राबर्ट बाड्रा के मामले में जांच कराई जाएगी, रविशंकर ने कहा कि हमारे पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी यह स्पष्ट कर चुके है कि राजनीतिक बदले और दुर्भावना से कोई काम नहीं होगा पर कानून अपना काम करेगा। भाजपा प्रवक्ता ने राजनीति में प्रियंका की बढती सक्रियता पर कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने मान लिया है कि उनके भाई (राहुल) प्रभावी नहीं हो पाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, जहां एक ओर मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और असुरक्षा हटाने की बात करते हैं, सोनिया, राहुल, प्रियंका, मुलायम, मायावती, नीतीश कुमार और लालू यादव मोदी को रोको, मोदी को हटाओ की बात कर रहे हैं। रविशंकर ने कहा कि सोनिया और राहुल को बताना चाहिए कि मंहगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी क्यों बढ़ी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी पर कि मोदी लहर मीडिया की उपज है, प्रसाद ने कहा कि मोदी के नामांकन में उमड़ी काशी की जनता की भीड़ ने इसका जवाब दे दिया है। कांग्रेस और बसपा समेत तमाम विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर चुनाव प्रचार में भारी धनराशि खर्च करने पर उठाये जा रहे सवाल पर, उन्होंने कहा कि जो हार से हताश हैं वही यह आरोप लगा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:12
First Published: Friday, April 25, 2014, 16:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?