
लखनऊ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा अपनी मां केसंसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक बार फिर से प्रचार करने मंगलवार को वहां पहुंचेंगी। कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, प्रियंका मंगलवार को बछरावां और हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में नुक्कड़ सभाएं करेंगी।
प्रियंका को तीन दिन तक रायबरेली में रहना है, हालांकि उनके कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। इससे पहले प्रियंका ने तीन दिन पहले रायबरेली में एक दिवसीय चुनाव प्रचार कर ताबड़तोड़ 15 नुक्कड़ सभाएं की थीं। हर सभा में उन्होंने लोगों से अपनी मां सोनिया को भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी। रायबरेली में चौथे चरण में 30 अप्रैल को मतदान होना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 09:04