ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: तमाम अटकलों के बीच अब यह साफ हो गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी चुनाव प्रचार नहीं करने जाएंगीं । पहले उनके वाराणसी जाने की अटकलें थी लेकिन प्रियंका के करीबियों ने बताया कि वह वाराणसी नहीं जाएंगीं। हालांकि प्रियंका गांधी पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि वह सिर्फ रायबरेली और अमेठी में पार्टी के लिए प्रचार करेंगी।
हालांकि, राहुल और सोनिया गांधी वाराणसी जाकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार अजय राय के लिए प्रचार कर सकते हैं। गौर हो कि सोमवार को नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी के पक्ष में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में रैली की थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 14:45