गया : बिहार के गया जिले के वजीरगंज में एक चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी के गुजरात में विकास के दावे को गलत बताए जाने पर वहां मौजूद युवाओं के एक वर्ग ने मोदी के पक्ष में नारेबाजी की।
वजीरगंज के उक्त रैली स्थल पर मोदी के पक्ष में नारेबाजी करने वाले उन युवाओं को पुलिस ने हालांकि खदेड़ दिया पर उनके रैली को संबोधित कर लौटने के दौरान भी उनका स्वागत लोगों ने मोदी समर्थक नारों से किया।
मोदी के पक्ष में नारेबाजी से अविचलित नीतीश ने अपनी पार्टी जदयू के उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में उक्त रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के देश में गुजरात के विकास माडल को लागू करने के प्रचार को खारिज करते हुए कहा कि वे धरती पर स्वर्ग लाने का दावा कर रहे हैं पर क्या गुजरात में कुछ बडे निवेश होने के बावजूद वहां क्या रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 00:18