राबड़ी देवी के पास साढ़े छह करोड़ रुपए की संपत्ति

राबड़ी देवी के पास साढ़े छह करोड़ रुपए की संपत्ति  पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो की पत्नी राबड़ी देवी के पास साढ़े छह करोड़ रूपये की संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास 45 गाय, 20 बछडे, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है।

सारण संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार राबड़ीद्वारा नामांकन भरने के समय दिये गये हलफनामे के मुताबिक राबड़ीके पास 6.5 करोड रुपये की चल एवं अचल संपत्ति है। उनके पास 45 गाय, 20 बछड़े, एक दोनाली बंदूक और 50 कारतूस है।

राबड़ी के पास पिछले दो सालों के दौरान मवेशियों में कमी आयी है। अप्रैल 2012 में बिहार विधान परिषद में नामांकन के समय राबडी द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार उनके पास उस समय 65 गाय और 37 बछड़े थे तथा उनके पास उस समय 3.65 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।

बिहार विधान परिषद की वर्तमान में सदस्य राबड़ी ने अपने हलफनामे में स्वयं को गैर मैट्रिक बताया है। उन्होंने हलफनामा में अपना पेशा व्यवसाय और सामाजिक कार्य बताया है तथा अपनी आय अपने पति लालू प्रसाद से अधिक बतायी है।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में अपना आयकर रिटर्न 17.15 लाख रुपये दर्शाया है, जबकि उसी वित्तीय वर्ष में लालू की सालाना आय 9 लाख रुपये रहा था। राबड़ी के पास करीब 14 लाख रुपये के 467 ग्राम सोने के आभूषण और लालू के पास 50 ग्राम सोने के आभूषण तथा कुछ कीमती पत्थर हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:52
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:52
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?