इमरान मसूद की टिप्पणी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ : राहुल गांधी

इमरान मसूद की टिप्पणी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ : राहुल गांधीसहारनपुर/गाजियाबाद : कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की पत्नी के साथ मंच साझा करते हुए आज राहुल गांधी ने उनकी भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की ‘बोटी बोटी करने’ की टिप्पणी को नकार दिया और कहा कि यह पार्टी की विचारधारा के विरूद्ध है।

सहारनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मसूद को इस तरह के कठोर शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था क्योंकि कांग्रेस विपक्ष की तरह क्रोध की राजनीति नहीं करती है।

मसूद की गिरफ्तारी के कुछ समय बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि राहुल सहारनपुर में अपनी निर्धारित रैली को संबोधित नहीं करेंगे। बहरहाल, गाजियाबाद की जनसभा के बाद राहुल सहारनपुर की रैली में गये जहां उनकी मुलाकात मसूद की पत्नी शाइमा से हुई।

रैली को संबोधित करते हुए शाइमा ने कहा कि उनके पति को गलत आरोपों के आधार पर फंसाया जा रहा है। रैली में शाइमा ने अपने को लोगों की बेटी और बहु करार देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ उनका आशीर्वाद लेने आयी है। राहुल के साथ शाइमा का मंच पर आना महत्वपूर्ण है क्योंकि मसूद के खिलाफ पुलिस मामले के चलते कांग्रेस को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदलना पड़ सकता है।

इससे पूर्व राहुल ने गाजियाबाद में कहा कि इमरान की टिप्पणी पार्टी की विचारधारा के विरूद्ध है। राहुल ने कहा, ‘उन्हें विपक्ष के नेता के प्रति ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। मैं पूरे देश से कहना चाहता हूं कि विपक्ष के नेताओं में से एक के खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्द हमारी विचारधारा नहीं है।’

राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हिन्दू, मुस्लिम, सिख एवं ईसाइयों की पार्टी है। हम नाराज नहीं होते। हम अपना काम शांतिपूर्वक एवं प्रेम से करते हैं।’ सहारनपुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति सभी को साथ लेकर चलने की है तभी राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘आपको विपक्ष के लोगों के बारे में समझने की जरूरत है। वे क्रोध की राजनीति करते हैं। हमें क्रोध की नहीं बल्कि प्यार एवं सम्मान की राजनीति करनी चाहिए। हमें क्रोध की राजनीति से लड़ने और उसे पराजित करने की जरूरत है। आप देख लेना कि हम प्यार से क्रोध की राजनीति को परास्त कर देंगे।’ सहारनपुर में एक चुनाव रैली के वीडियो फुटेज में मसूद को भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो इंटरनेट के जरिये फैल गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी को इस वीडियो में कहते दिखाया गया है, ‘यदि मोदी ने उत्तर प्रदेश को गुजरात में तब्दील करने की कोशिश की तो हम उसकी बोटी बोटी कर देंगे। मैं मारे जाने या किसी के हमले से नहीं डरता। मैं मोदी के खिलाफ लड़ूंगा। उन्हें लगता है कि उप्र गुजरात है। गुजरात में केवल चार प्रतिशत मुस्लिम हैं जबकि उप्र में 42 प्रतिशत हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 19:58
First Published: Saturday, March 29, 2014, 19:58
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?