राहुल गांधी बोले, बड़े सपने देखें तेलंगाना के लोग

राहुल गांधी बोले, बड़े सपने देखें तेलंगाना के लोग वारंगल (आंध्र प्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि इस देश को चलाना कोई छोटी बात नहीं है और इसके लिए ‘बड़े सपने’ देखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘इस देश को चलाना कोई छोटी बात नहीं है। उसके लिए बड़े सपने देखना है, बड़ी सोच होना है।’ वह तेलंगाना कांग्रेस द्वारा आज शाम यहां माडिकोंडा में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको हर किसी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।

राहुल ने कहा कि बड़े सपने तभी सच होंगे जब कांग्रेस केंद्र में फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस उम्मीदवारों को अपने सांसद के रूप में चुनिए और हम उन बड़े सपनों को पूरा कर सकते हैं।’ तेलंगाना राज्य के गठन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के बगैर यह संभव नहीं हो पाता।

राहुल ने कहा, ‘आपने 60 साल तक संघर्ष किया और अपने सपने (तेलंगाना) को पूरा करने के लिए प्रतीक्षा की। हमने आपके सपने को पूरा करने में मदद की और तेलंगाना राज्य दो जून को भारत के 29वें राज्य के रूप में औपचारिक रूप से अस्तित्व में आ जाएगा। यह सिर्फ पहला कदम है।’ उन्होंने तेलंगाना के लोगों से दूसरे कदम के रूप में राज्य को प्रगति की राह में बढ़ाने का ‘बड़ा सपना’ देखने को कहा।

टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘तेलंगाना हर किसी का होना चाहिए धनी, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यकों का। आपको सिर्फ ऐसे नेताओं में भरोसा करना होगा जो आपके सपनों को पूरा करने में मदद करें, न कि उनमें जो अपने वादों से मुकर जाते हैं।’

राहुल ने कहा, ‘उन्होंने किसी दलित को तेलंगाना का पहला मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया। लेकिन अब वह खुद ही सीएम बनना चाहते हैं। वास्तव में केसीआर या टीआरएस का तेलंगाना राज्य के गठन में कोई भूमिका नहीं थी। ना तो उन्होंने विधेयक का समर्थन किया और ना ही इसे संसद में पारित किया।’ लोगों से ‘तेलंगाना ब्रांड’ बनाने का आह्वान करते हुए अमेठी के सांसद ने कहा कि वह किसी दिन ‘मेड इन तेलंगाना’ घड़ी या कमीज पहनना चाहेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 22:19
First Published: Friday, April 25, 2014, 22:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?