ज़ी मीडिया ब्यूरोअमेठी : कांग्रेस के युवराज और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अमेठी से नामांकन दाखिल कर दिया। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2.40 बजे राहुल ने नामांकन भरा। इस मौके पर उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, बहनोई राबर्ट वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहे।
इससे पहले एक विशेष विमान से राहुल गांधी और उनकी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमहट हवाई पट्टी पर उतरने के बाद नामांकन करने से पहले रोड शो के लिए निकले। फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरीं प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी कार से अमहट पहुंचे और रोड शो में शामिल हो गए। राहुल गांधी ने अमेठी के गौरीगंज तक करीब 40 किलोमीटर का सफर रोड शो के रूप में किया। राहुल का काफिला गौरीगंज पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनके और सोनिया गांधी के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए।
राहुल के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने करीब 14 टन गुलाब के फूलों की व्यवस्था की थी, जो उनके रोड शो के दौरान काफिले पर बरसाए गए। दो बार से सांसद राहुल गांधी के लिए इस बार मुश्किल बड़ी है। अमेठी की पांच में से तीन विधानसभा सीट कांग्रेस 2012 में हार चुकी है इसलिए मुकाबला कांटे का है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास अमेठी में डेरा जमाए बैठे हैं तो भाजपा ने स्मृति ईरानी को उतारा है। अमेठी में सात मई को मतदान होना है।
दरअसल, अमेठी में इस बार हाई वोल्टेज चुनावी मुकाबला है। आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने बड़े नेता कुमार विश्वास को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने टीवी सीरियल की बहू स्मृति ईरानी को लाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि गांधी परिवार के गढ़ में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को कितनी चुनौती मिलती है। राहुल गांधी इससे पहले 2004 और 2009 में दो बार अमेठी से सांसद चुने जा चुके हैं। 2014 में अगर राहुल जीत का हैट्रिक लगाने के लिए उतरे हैं।
First Published: Saturday, April 12, 2014, 14:38