राहुल गांधी कर रहे अंबेडकर का अपमान : मोदी

राहुल गांधी कर रहे अंबेडकर का अपमान : मोदीअहमदाबाद: भीमराव अंबेडकर की 123वीं जयंती पर नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कानून लागू करने और लोगों को अधिकार देने का श्रेय लेकर संविधान के मुख्य निर्माता का ‘अपमान’ कर रहे हैं ।

मोदी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी के शहजादे, मुझे नहीं पता क्यों, बार-बार यह कहकर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं कि कांग्रेस ने यह या वह अधिकार दिया है ।’ उन्होंने कहा, ‘हमें सभी अधिकार और कानून अंबेडकर ने दिए हैं ।’

प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यदि कोई दावा करता है कि उसने देश के लिए कोई अधिकार या कानून दिया है तो वह अंबेडकर का अपमान कर रहा है । जो संविधान को नहीं जानते, वे आज राजनीतिक कारणों से इन चीजों का श्रेय ले रहे हैं ।’ मोदी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब राहुल गांधी और कांग्रेस ने दावा किया है कि संप्रग सरकार ने देश के लोगों को सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और खाद्य सुरक्षा दी है ।

अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के मउ में हुआ था और वह भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान के प्रमुख शिल्पी थे । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 13:07
First Published: Monday, April 14, 2014, 13:07
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?