राहुल गांधी युवा भारत की धड़कन हैं : उमर

जम्मू : राहुल गांधी को युवा भारत की धड़कन बताते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष देश को आधुनिक, समृद्ध और वैज्ञानिक युग में ले जाने के अपने मिशन में सभी उम्र वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। जम्मू के रजौरी जिले में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि दूसरी तरफ भाजपा और इसके प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का एजेंडा समाज को बांटना है।

उमर ने कहा, ‘राहुल गांधी युवा भारत की धड़कन हैं और भारत को आधुनिक, समृद्ध और वैज्ञानिक युग में ले जाने के अपने मिशन में सभी उम्र वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं।’ दारहल, बुढाल और कोटरानका में नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवारों के समर्थन में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ ‘मोदी और उनकी पार्टी का एजेंडा सत्ता हासिल करने के लिए समाज को बांटना है।’ उन्होंने कहा कि जम्मू..कश्मीर में भगवा पार्टी के मिशन में पीडीपी उसकी सहयोगी है ।

उमर ने कहा, ‘राहुल आधुनिक भारत की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और समाज के सभी वर्गों के समान एवं संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 22:43
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 22:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?