अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय तथा स्थानीय नेता गुजरात में अपना प्रचार अभियान तेज करने की तैयारी में हैं। नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में कांग्रेसी प्रचार का नेतृत्व कर रहे राहुल शनिवार को अमरेली, बोताड़ और देवगढ़ बरिया में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे।
इसी दिन, गुजरात के विभिन्न भागों में अन्य नेता प्रचार करेंगे। सोनिया के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल कल बानसकांठा और अंकलेश्वर में रैलियां करेंगे जबकि राज बब्बर का शनिवार को भरूच के पास झागड़िया और डेडिया पाड़ा जाने का कार्यक्रम है।
First Published: Saturday, April 26, 2014, 11:20