राहुल के भाषण पर मोदी ने कसा तंज, कपिल शर्मा की कॉमेडी से की तुलना

राहुल के भाषण पर मोदी ने कसा तंज, कपिल शर्मा की कॉमेडी से की तुलनाज़ी मीडिया ब्यूरो

झांसी (उत्तर प्रदेश) : झांसी : कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच तीखे और सीधे हमलों ने जोर पकड़ लिया है। अंतिम तीन चरण के चुनाव प्रचार का कार्य जोरों पर है। इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के झांसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि जब वह बोलते हैं तो लगता है टीवी पर कॉमेडी शो चल रही है।

मोदी ने राहुल के भाषण की तुलना मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से करते हुए कहा कि मां, बेटे की सरकार का जाना अब तय है। प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री चुनाव से भाग खड़े हुए हैं। इस हालात में अब एक मजबूत सरकार देना उनकी जिम्मेदारी बनती है।

मोदी ने कहा कि ऐसा मैंने महसूस किया है कि आजकल राहुल की मां सोनिय के सलाहकारों से नहीं बन रही है और उनसे झूठे भाषण पढ़वाए जा रहे हैं। जब बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि कपिल की कॉमेडी चल रही है और उन्हें राहुल के भाषण पर हंसी और शर्म भी आती है।

झांसी में भाजपा उम्मीदवार उमा भारती के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘छह करोड़ की आबादी वाले राज्य गुजरात में राहुल को 27 हजार करोड़ खाली पद दिखाई पड़ते हैं। अब कामेडी शो देखने के बजाय लोगों को उनके भाषण देखने चाहिए।’ हाल ही में राहुल गांधी की इस टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए कि यदि लोकायुक्त होता तो ‘चौकीदार’ (मोदी) जेल में होता, मोदी ने कहा, ‘गुजरात के ही लोकायुक्त ने वहां कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार का दोषी करार दिया था, जिसका एक बेटा आज केन्द्र सरकार में मंत्री है।’

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी पर कि मोदी लहर कहीं नहीं है, उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘उन्हें (मनमोहन) भ्रष्टाचार और महंगाई भी नहीं दिखती। दरअसल उन्हें मां बेटे (सोनिया एवं राहुल) से आगे कुछ नहीं दिखाई पडता।’ मोदी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सूबे में इतनी खराब है कि बुंदेलखण्ड में जितने परिवार नहीं हैं उससे अधिक बन्दूकों के लाइसेंस हैं। लोगों को जीने के लिए कंधे पर बंदूक टांग कर चलना पडता है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सपा के चार हिस्से हैं- पहला डॉ. राममनोहर लोहिया के चित्र वाला, दूसरा सुखवादी, तीसरा स्त्री विरोधी और चौथा जनविरोधी।

मोदी ने आरोप लगाया, ‘सपा-बसपा कांग्रेस के आक्सीजन पर जिंदा हैं। तीनों लुटेरे हैं और लूट का माल आपस में बांटते हैं।’ 16वीं लोकसभा के लिए अब तक हो चुके मतदान की ओर इशारा करते हुए मोदी ने दावा किया, ‘दो बातें तय हो चुकी हैं। पहली यह कि मां-बेटे की सरकार का जाना तय हो गया है और दूसरी यह कि नई सरकार की बुनियाद पड़ चुकी है। अब जनता को आने वाले चरणों में मतदान करके नयी सरकार को मजबूती प्रदान करना है।’ उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को निडर होकर काम करना चाहिए। दबने की कोई जरूरत नहीं है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 13:36
First Published: Sunday, April 27, 2014, 13:36
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?