
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दृष्टिकोण ‘बैलून और टॉफियों’ तक ही सीमित है और राजनीति में उनकी एकमात्र यूएसपी ‘गांधी परिवार से जुड़ा होना’ है। चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। 61 वर्षीय सिंह ने कहा कि गांधी राजनीति में ‘काफी अपरिपक्व’ हैं।
राहुल की अगुवाई में जहां पार्टी ने विधानसभा चुनावों में प्रचार किया था वहां पर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में हालिया विधानसभा चुनावों में राहुल की नाकामी ने साबित कर दिया है कि वह राजनीति के लिहाज से काफी अपरिपक्व हैं।’
सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘उनकी एकमात्र यूएसपी उनका गांधी परिवार से होना है।’ उन्होंने कहा कि राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर भी दिया जाए तो लोकसभा चुनावों में कांग्रेस दोहरे आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 14:42