राहुल का रोड शो; निशाने पर भाजपा और मोदी

अमेठी : अमेठी में अपने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना रोड शो किया और चुनाव रैलियों के दौरान अपने संबोधन कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा के इरादे ठीक नहीं हैं।

राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का विकास का मॉडल एक या दो उद्योगपतियों तक ही सीमित है और उनमें से एक अडानी हैं। यहां टीकरमाफी में अपनी एक रैली में राहुल ने कहा कि विकास के मुद्दे पर भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के इरादे ठीक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनका इरादा, संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं जैसे खाद्य सुरक्षा और रोजगार गारंटी योजना आदि को खत्म करने का है।

मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव कोशिश करते हुए राहुल ने दावा किया कि गुजरात में अपनी जमीन से वंचित हो गए किसानों को वहां का निवासी नहीं समझा गया और उन्हें राज्य से बेदखल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत सरकार ने किसानों के 70,000 करोड़ रूपये के रिण माफ किए जबकि दूसरी ओर मोदी ने सिर्फ अडानी को ही 40,000 करोड़ रूपये की जमीन दे दी। राहुल ने कहा, ‘गुजरात में, किसानों की 45,000 एकड़ भूमि एक रूपये वर्ग मीटर की दर से अडाणी को दे दी गई जिसे बाद में 800 रूपये वर्ग मीटर की दर से बेचा गया।’

उन्होंने कहा, ‘अडाणी को जमीन देने से पहले, मोदी ने एक बार भी किसानों से नहीं पूछा। हमने भट्टा पारसौल के लिए लड़ाई लड़ी जिसके बाद भूमि अधिग्रहण कानून लागू हुआ।’ राहुल ने कहा, ‘गुजरात में किसान बहुत परेशान हैं। वह राज्य से बाहर जाने के लिए बाध्य हैं। कुछ किसानों ने मुझसे मुलाकात की और अपनी कहानियां बताईं।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह महिलाओं को बहुत सम्मान देते हैं और उन्हें लगता है कि देश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है। इसीलिए उन्होंने 12 लाख महिलाओं को बैंकों से जोड़ कर उनके लिए अवसर पैदा किये।

उन्होंने कहा, ‘मोदी महिलाओं को अधिकार देने की बात करते हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत की महिलाएं कमजोर नहीं हैं। वह अंदर से मजबूत हैं। मोदी को चाहिए कि वह महिलाओं को सम्मान देना सीखें।’ जासूसी (स्नूपगेट) मामले का प्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि गुजरात में पुलिसकर्मियों का उपयोग महिलाओं के फोन टैप करने और उन्हें परेशान करने के लिए किया जाता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी गुजरात मॉडल के बारे में बात करते हैं जहां शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट 8,000 करोड़ रूपये का है लेकिन इसके बावजूद सुविधाएं बहुत ही कम हैं।

मोदी को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पूरे देश के बारे में बात करते हैं लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के लोग उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले करते हैं और उन्हें राज्य छोड़ने के लिए बाध्य करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 00:02
First Published: Monday, May 5, 2014, 00:02
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?