
अमरेली (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी और अडानी के बीच एक ‘‘साझेदारी’’ होने का आरोप लगाया। गांधी ने इसके साथ ही उद्योगपति अडानी पर भी आरोप लगाया कि वह मोदी के विपणन अभियान के लिए धन दे रहे हैं ताकि बाद वह इसके बदले में ‘अनुग्रह’ प्राप्त कर सकें।
राहुल गांधी ने गुजरात के विकास मॉडल पर भी यह कहते हुए शनिवार को हमला किया कि मोदी राज्य में अन्य की कड़ी मेहनत का श्रेय स्वयं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और अडानी के बीच एक साझेदारी है।’’ उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेता जैसे लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा और सुषमा स्वराज को अडानी से साझेदारी के लिए दरकिनार कर दिया गया है। राहुल ने कहा, ‘‘मोदी ने अडानी की कंपनी से बिजली खरीदने के लिए उन्हें 26 हजार करोड़ का ठेका दिया है, जिसका इस्तेमाल आप करते हैं। उन्होंने इसके अलावा और 10 हजार करोड़ रुपये सस्ती जमीन के तौर पर दे दिये हैं, वह जमीन आपकी थी। जिस कंपनी का मूल्य तीन हजार करोड़ रुपये था वह अब 40 हजार करोड़ रुपये हो गई है।’’
राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा, ‘‘जो पैसा उन्होंने (मोदी सरकार ने) अडानी को दिया उसका इस्तेमाल उनकी मार्केटिंग (चुनावी अभियान) में किया जा रहा है। देश भर में बड़े बड़े पोस्टर लगाये गए हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है..आप मुझे बताइये?’’ कांग्रेस ने इससे पहले आरोप लगाया था कि मोदी के चुनाव प्रचार पर 10 हजार करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च की जा रही है।
राहुल ने विकास के गुजरात मॉडल की खिल्ली उड़ाते हुए कहा, ‘‘यह है गुजरात मॉडल। आप सभी लाभ एक उद्योगपति को देते हैं। हम औद्योगिकीकरण के खिलाफ नहीं हैं।’’ उन्होंने ताना मारते हुए कहा, ‘‘यहां (गुजरात) से जो आवाज आती है वह मैं मैं मैं मैं है। गुजरात के लोगों ने कुछ नहीं किया, गुजरात की महिलाओं ने कुछ नहीं किया, गुजरात के शिक्षकों ने कुछ नहीं किया..पिछले 60 वर्षों में आपने कुछ नहीं किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह दूध (उत्पादन और क्रांति) के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं कि मैंने पूरे देश को दूध दिया। अमरेली की महिलाओं, गुजरात की महिलाओं ने यह नहीं किया बल्कि (वह कहते हैं कि) यह नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने लाखों गायों को एक कतार में खड़ा किया, उनका दूध निकाला और देश के लोगों को दे दिया।’’ राहुल ने कहा कि वह आपसे कहते हैं कि आपने गत 60 वर्षों के दौरान कुछ भी नहीं किया। मोदी दावा करते हैं कि उन्होंने गुजरात को अपने पैरों पर खड़ा किया और वह यही चीज देश के साथ करेंगे।
उन्होंने मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘आपने मुझे गुजरात का ‘चौकीदार’ बनाया और अब मुझे भारत का चौकीदार बनाइये। उनका (मोदी का) यही कहना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 18:09