
मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिकी राष्ट्रपति को ऐसी घड़ी पहने देखना चाहते हैं जिस पर लिखा हो ‘‘मेड इन मिर्जापुर ’’।
राहुल गांधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस विनिर्माण केंद्र को विकसित करना चाहते हैं ताकि जब अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी घड़ी की ओर देखें तो उस पर लिखा हो ‘‘मेड इन मिर्जापुर।’’ कांग्रेस नेता ने मंगलवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति तक देश के युवाओं और राज्य की प्रतिभा को पहचानते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ अमेरिकी राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के युवाओं की ताकत को जानते हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 00:39