नई दिल्ली : गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर की योजना चुनाव प्रचार के लिए अपने ‘अच्छे दोस्त’ सलमान खान को उतारने की है ताकि उनकी जीत की संभावना मजबूत हो सके। सलमान को मतदाताओं के बीच मशहूर बताया जाता है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बब्बर ने सलमान से इस बारे में अनुरोध किया है पर उन्होंने इस पर फैसला करने के लिए वक्त मांगा है।
बब्बर का चुनाव प्रचार का बंदोबस्त देख रहे कांग्रेस नेता ने बताया, ‘दो दिन पहले बब्बर ने सलमान खान को फोन किया था और चुनाव प्रचार के लिए कुछ वक्त देने का अनुरोध किया था। हालांकि खान ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कथित तौर पर बब्बर से दो तीन दिन का वक्त मांगा था।’
उन्होंने यह भी बताया कि बब्बर ने सलमान के पिता सलीम खान से बात की थी लेकिन उन्होंने कथित तौर पर सुझाव दिया था कि वह सीधे उनसे (सलमान) बात करें। गाजियाबाद सीट पर पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह भाजपा के टिकट पर जबकि आम आदमी पार्टी से शाजिया इल्मी चुनाव लड़ रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 22:49