जयपुर : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कुल 3 लाख 27 हजार 897 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देकर ‘नोटा’ का बटन दबाया। राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार आदिवासी बहुल बांसवाड़ा संसदीय सीट पर राज्य में सबसे अधिक 34 हजार 404 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देते हुए ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन दबाया।
गंगानगर में 6918, बीकानेर में 13492, चुरु में 11293, झुन्झुनूं में 8038, सीकर में 7410, जयपुर (ग्रामीण) में 11533, जयपुर में 8345 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, अलवर में 2512, भरतपुर में 5935, करौली-धौलपुर में 5934, दौसा में 8410, टोंक-सवाईमाधोपुर में 3664, अजमेर में 12546, नागौर में 12185, पाली में 17703, जोधपुर में 15085, बाड़मेर में 15884 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
जालौर में 11183, उदयपुर में 26685, बांसवाड़ा में 34404, चित्तौड़गढ़ में 20034, राजसमंद में 17182, भीलवाड़ा में 19698, कोटा में 12760, झालावाड-बारां में 19064 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 21:59