जयपुर : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव के प्रथम चरण में आज 20 संसदीय सीटों पर सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया और शुरूआती तीन घंटे में 13.90 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।
राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, राज्य में शुरूआती तीन घंटों के दौरान 3,46,46,449 मतदाताओं में से 13.90 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण चल रहा है और किसी भी स्थान से अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बांरा-झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में झालावाड़ के तोपखाना स्कूल में बने मतदान केन्द्र में तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर संसदीय क्षेत्र में जोधपुर के महामन्दिर इलाके में स्थापित मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 11:56