ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाने पर लिया है।
दिल्ली में 1984 के दंगों पर सामने आए एक स्टिंग पर उमा भारती ने कहा कि इस दंगे के लिए किसी स्टिंग की जरूरत नहीं है। उमा ने कहा कि अस्सी हजार सिखों की हत्या के बाद राजीव गांधी खुश हुए थे और उसे जायज ठहराया था। उमा ने कहा कि प्रियंका गांधी की कोई राजनैतिक हैसियत नहीं है।
उमा ने एक बार फिर से राबर्ट वाड्रा पर भी हमला बोला। उमा ने कहा कि राबर्ट वाड्रा के खिलाफ जांच चल रही हैं, उनके परिणाम का उन्हें इंतजार करना चाहिए। यदि अपराध किया है तो प्रियंका गांधी का पति हो या लीलावती-कलावती का पति उसे जेल जाना ही पड़ेगा।
गौर हो कि कल 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा किया गया। कोबरापोस्ट द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन से इस बात का खुलासा किया गया कि कैसे पुलिस ने कांग्रेस सरकार के सामने खुद को सही साबित करने के लिए दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने से मना कर दिया था, और खास बात यह कि आंशिक तौर पर पुलिस फोर्स खुद भी सांप्रदायिक हो गई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 09:18