राजनाथ खुद पीएम बनने के फिराक में: लालू

राजनाथ खुद पीएम बनने के फिराक में: लालूपटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह नरेन्द्र मोदी को नहीं, बल्कि खुद को प्रधानमंत्री पद के लिए असली उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

सिंह ने गुरुवार को लालू पर आरोप लगाया था कि वह कांग्रेस से डरे हैं। लालू ने इसपर यह पलटवार किया।

लालू ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा अध्यक्ष भाजपा के लिए वोट देने के प्रति अपनी राजपूत जाति के लोगों को गोलबंद करते हुए कह रहे थे कि नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि वह शीर्ष पद के ‘असली’ उम्मीदवार हैं।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि न तो राजनाथ सिंह और न ही मोदी बिहार के लोगों को ‘‘मुर्ख’’ बना पाएंगे क्योंकि यहां के लोग इतने अकलमंद हैं कि वे उन्हें ‘‘राजनीति की एबीसीडी’’ सिखा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनाथ सिंह आरएसएस के सिखाए-पढ़ाए तोता हैं।’’ लालू सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर नरम थे। उन्होंने कहा कि दोनों दलितों के लिए कल्याण कर रहे हैं।

इस बीच, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लालू पर पलटवार किया और उन्हें ‘‘कांग्रेस का तोता’’ करार दिया।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा और चुनाव प्रचार के लिए उन्हें जमानत पर रिहा करवाया और यही कारण है कि वह किसी तोते की तरह कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 22:24
First Published: Friday, May 2, 2014, 22:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?