चुनावों में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत : राजनाथ

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनउ लोकसभा सीट के लिये पार्टी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की तरूणाई ने भारत को कांग्रेसमुक्त बनाने का फैसला ले लिया है और भरोसा जताया कि भाजपा 272 के आंकड़े को निश्चित रूप से पार कर जायेगी।

अपने संसदीय क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान के दौरान सिंह ने रविवार को छात्र-छात्राओं से लेकर प्रबुद्ध तथा पार्टी के अनुसूचित मोर्चे एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यक्रमों के जरिये समाज के विभिन्न वर्गों से मिले और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की उपलब्धियों तथा पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बढ़ती गयी लोकप्रियता का जिक्र करते हुए राष्ट्र निर्माण में सबके एकजुट समर्थन की अपील की।

रामाधीन सिंह इण्टर कालेज में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शहर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आये छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘देश की तरूणाई भारत को कांग्रेसमुक्त बनाने का संकल्प ले लिया है।‘‘ पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा लखनऊ से पांच बार सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी सरकार की उपलब्धियों की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी ने वैश्विक आर्थिक प्रतिबंधों की परवाह किये बिना परमाणु परीक्षण करवाकर देश को न सिर्फ परमाणु शक्ति बना दिया, बल्कि सारी दुनिया में देश की धाक जमा दी, जबकि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार के राज में सीमा पर तैनात सैनिकों तक का मनोबल गिरा दिया गया।’’

भौतिक शास्त्र के शिक्षक रहे सिंह ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में देश के पुरखों की अतुलनीय उपलब्धियों की याद दिलाते हुए उनसे विज्ञान संबंधी विषयों पर सवाल-जवाब करके अलग तरह से संवाद कायम किया और कहा कि राजनीति के क्षेत्र में अपने योगदान के साथ ही उन्हें अपने पठन-पाठन की जिम्मेदारी का भी ध्यान रखना है।

उन्होंने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन पर जितने राजनैतिक हमले हुए, किसी पर नहीं हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:56
First Published: Sunday, April 13, 2014, 22:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?