राजनाथ ने लखनऊ से दाखिल किया नामांकन

राजनाथ ने लखनऊ से दाखिल किया नामांकनलखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

राजनाथ ने पूर्वाहन 11 बजे जिलाधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी राजशेखर के सामने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किये। उनके नाम का प्रस्ताव करने वालों में लखनउ से मौजूदा सांसद लालजी टण्डन, दो बार लखनउ के महापौर रहे डाक्टर एस. सी. राय, मौजूदा महापौर डाक्टर दिनेश शर्मा और उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एल. पी. मिश्र रहे।

एस. सी. राय और लालजी टण्डन अटल बिहारी वाजपेयी के भी प्रस्तावक रह चुके हैं। इसके पूर्व, राजनाथ अपने घर पूजा करने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हवन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

राजनाथ ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है। सभी कार्यकर्ता राजनाथ सिंह बनकर काम करें। संयम बनाकर रखें। हम सरकार बनाने जा रहे हैं। सभी जाति धर्म के लोगों के घर जाकर विनम्रतापूर्वक उनका सहयोग और समर्थन मांगें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 12:33
First Published: Saturday, April 5, 2014, 12:33
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?