
चंडीगढ़ : वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आज कहा कि वह अल्पसंख्यकों के रक्षक हैं तथा उनकी ‘मुस्लिम विरोधी’ छवि बनाने की गहरी साजिश रची गई।
प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की खुलकर पैरवी करते हुए 90 साल के जेठमलानी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री देश को परेशानियों से निकालने के लिए ‘अवतार’ के रूप में आए हैं और वह प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह ‘शर्मिंदा’ महसूस करेंगे।
जेठमलानी ने वकीलों के एक संगठन के कार्यक्रम में कहा, ‘मोदी किसी भी तरह से मुस्लिम विरोधी नही हैं। वह मुसलमानों के रक्षक हैं और मुस्लिम भी उन्हें प्यार करते हैं जो कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता की बात है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी को मुस्लिम विरोधी छवि पेश कर रहे हैं वे ‘गहरी साजिश’ के तहत ऐसा कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:22