पटना : जदयू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दलितों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर योग गुरु रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की है।
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक ने यहां एक बयान में कहा, ‘यह कहकर कि राहुल गांधी हनीमून मनाने के लिए दलितों के घर जाते हैं, दरअसल रामदेव अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाषा बोल रहे हैं। योग गुरु के इस बयान से दलितों का अपमान हुआ है। रामदेव की जगह जेल में है।’
जदयू नेता ने मांग की कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करे और उन्हें जेल भेजे। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए रजक ने कहा, ‘इससे नरेंद्र मोदी, जिनके लिए रामदेव प्रचार कर रहे हैं, का असली दलित विरोधी चेहरा सामने आ चुका है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 21:48