लखनऊ : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है। पुनर्मतदान 30 अप्रैल को कराया जाएगा। फिरोजाबाद के जसराना स्थित जेड़ा के मतदान केंद्र संख्या- 99 में एक मतदाता द्वारा आठ बार वोट डालने का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया।
इस मामले में जिला प्रशासन पहले ही पूरी पोलिंग पार्टी पर मुकदमा दर्ज करा चुका है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि 30 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसी दिन लोकसभा चुनाव के तहत सातवें चरण का मतदान भी होना है।
इससे पहले फिरोजाबाद के तीन बूथों पर मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर चुनाव आयोग सोमवार को मतदान करा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 29, 2014, 11:40