ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर सहित तीन राज्यों में मंगलवार को 52 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि आंध्र प्रदेश के 30 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान होगा और उत्तरप्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के 11-11 केंद्रों पर मतदान होने हैं।
उत्तर प्रदेश में दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर के तीन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं जबकि फिरोजाबाद में सात और बदायूं में एक केंद्र पर फिर से वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि फर्जी मतदान, मतदान केंद्र पर कब्जा करने, हिंसा की शिकायतों के बाद संबंधित चुनाव अधिकारियों की अनुशंसा पर फिर से चुनाव के आदेश दिए गए हैं।
नौ चरणों में अलग-अलग तिथियों को हुए मतदान के दौरान इन केंद्रों पर वोट पड़े थे।
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 11:08