आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को घेरने के लिए अब क्षेत्रीय मुस्लिम दल एकजुट हो रहे हैं।
इस सिलसिले में पीस पार्टी ने भी शनिवार को यादव के खिलाफ लड़ रहे राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी को समर्थन देने का एलान किया।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी. जेड अंसारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन आजमगढ़ में वह उम्मीदवार खड़ा करने के बजाय राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के प्रत्याशी रशादी को समर्थन देगी।
गौरतलब है कि पीस पार्टी की पूर्वांचल के मुस्लिम बहुल इलाकों में खासी राजनीतिक पकड़ मानी जाती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 14:35