मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में बेनी को राहत

बलरामपुर : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गोंडा की एक अदालत ने राहत दे दी है।

उतरौला के न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रार्थनापत्र में सही धाराएं ना लगाये जाने को आधार बनाते हुए उसे खारिज कर दिया है। अदालत के इस आदेश से जहां वर्मा को राहत मिली हैं वहीं पुलिस को करारा झटका लगा है।

विदित हो कि सहदुल्लानगर क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सबसे बड़ा ‘गुंडा’ करार देने वाले वर्मा के खिलाफ गत सात अप्रैल को चुनाव सचल दल के प्रभारी राधेश्याम ने मुकदमा दर्ज कराया था।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 14:01
First Published: Sunday, May 4, 2014, 14:01
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?