वाराणसी : महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र एवं उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश उन चार प्रमुख लोगों में शामिल होंगे जो आज यहां लोकसभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी के नामांकन पत्र के प्रस्तावक बनेंगे।
मोदी की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में बनारस के एक प्रख्यात गायक, एक बुनकर, एक मल्लाह भी शामिल होंगे। भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे जो पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वाराणसी में चुनाव के अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा।
पंडित मालवीय के पौत्र एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरिधर मालवीय मोदी के नामांकन के प्रस्तावक होंगे। पंडित मालवीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बाद अध्यक्ष रहे थे और वह एशिया के सबसे बड़े आवासीय विश्वविद्यालय बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भी थे।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बताया कि मोदी के अन्य प्रस्तावों में पद्म भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा, मल्लाह वीरभद्र निषाद और बुनकर समुदाय से अशोक शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करने वाले सभी लोग अपने क्षेत्रों में विख्यात हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी वाराणसी सीट रखेंगे या नहीं क्योंकि वह वडोदरा से भी चुनाव लड़ रहे हैं, प्रसाद ने कहा, ‘मेरा आंकलन है कि उन्होंने गुजरात की ईमानदारी से सेवा की है। वह यहां काशी प्रेमी के रूप में आये हैं। वह इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 00:30