मसूद के बचाव में उतरीं रीता बहुगुणा जोशी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को पार्टी सदस्य इमरान मसूद के बचाव में कहा कि उनकी उम्मीदवारी वापस लेना बुद्धिमानी का फैसला नहीं होगा। मसूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि चुनाव के सात दिनों पूर्व उम्मीदवार बदलना समझदारी का फैसला होगा।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी मसूद को नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। जोशी ने कहा कि यह मसूद के खिलाफ रची गई साजिश लगती है। वीडियो फुटेज में मसूद मोदी को काट के रख देने की बात कह रहे थे।

रीता ने कहा कि मसूद के कथित भड़काऊ भाषण के टेप 10 महीने पुराने हैं। उन्होंने चुनाव के समय यह वीडियो दिखाए जाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस नफरत की राजनीति में यकीन नहीं करती। मसूद भी माफी मांग चुके हैं।"

जोशी ने कहा कि मसूद अपने क्षेत्र से बहुत सशक्त उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, "पुलिस ने घटना को संज्ञान में लिया है। कानून अपना काम करेगा।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 29, 2014, 15:25
First Published: Saturday, March 29, 2014, 15:25
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?