पटना : लोकसभा चुनाव में जदयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से और मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि वह बिहार के राजनीतिक हालात पर नजर रखे हुए है। लालू ने कहा कि अन्य लोगों की तरह उनके (नीतीश) इस्तीफे के बारे में उन्हें पता चला है। जनता ने उन्हें नकारा (लोकसभा चुनाव में जदयू की पराजय) है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और ऐसे में वह प्रदेश के राजनीतिक हालात पर नजर रखे हुए है।
लालू ने कहा कि नीतीश के इस्तीफे बाद उनकी पार्टी जदयू क्या करती है। राज्यपाल उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं। इसके बाद फिर से चुनाव या उपचुनाव होता है या नहीं, सबकुछ अस्पष्ट है। ऐसे में वह इस पर वे कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। हम केवल उस पर नजर रखे हुए हैं।
राजद सुप्रीमो ने आगे कहा कि नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने भी पूरे प्रदेश का भ्रमण किया है और उन्होंने महसूस किया कि वोट का सांप्रदायिक धुव्रीकरण हुआ है। लालू ने बताया कि राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए उन्होंने अपने पार्टी विधायक दल की आगामी 19 मई को बुलाई है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 22:50