अदाणी-वाड्रा मुलाकात की तस्वीर लीक, मचा सियासी हंगामा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/अहमदाबाद : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गुजरात के औद्योगिक घराने के प्रमुख गौतम अदाणी से मुलाकात को लेकर कांग्रेस एक बार फिर मुश्किल में फंसती दिख रही है। गुजरात के एक अखबार में कुछ ऐसी तस्वीरें प्रकाशित की गईं हैं, रॉबर्ट वाड्रा अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें तब की हैं, जब रॉबर्ट वाड्रा अडाणी ग्रुप के एयरक्राफ्ट से अदानी के प्रोजेक्ट देखने गुजरात के कच्छ गए थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को अदाणी ग्रुप से रिश्तों को लेकर निशाने पर लिया था।

अखबार में इस तस्वीर के सामने आने के बाद कांग्रेस खासकर राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ गई हैं। रॉबर्ट वाड्रा और गौतम अडाणी की यह तस्वीर साल 2009 की है। उस वक्त वाड्रा गुजरात के मूंदड़ा में अडाणी पोर्ट और अडाणी पावर प्लांट को देखने आए थे। वाड्रा और गौतम अदाणी एक साथ अदाणी के प्राइवेट एयरक्राफ्ट में ही वहां पहुंचे थे। इससे पहले कांग्रेस भी कई मौकों पर नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा चुकी है कि वह अदाणी ग्रुप के प्लेन से यात्रा करते हैं।

मालूम हो कि पिछले दिनों उदयपुर में आयोजित एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था, `भाजपा में आडवाणी बाहर और अदाणी अंदर।` राहुल गांधी ने मोदी और अदाणी ग्रुप की करीबियों का जिक्र करते हुए कहा था कि एक शख्स को गुजरात सरकार ने करोड़ों एकड़ जमीन मुफ्त में दे दी। अब जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें रॉबर्ड वाड्रा और गौतम अदाणी एक साथ दिख रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों बैठकर कुछ बात कर रहे हैं और दूसरी तस्वीर में चहलकदमी करते दिख रहे हैं।
First Published: Saturday, April 12, 2014, 11:20
First Published: Saturday, April 12, 2014, 11:20
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?