नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में आने के अनुमानों से उत्साहित भाजपा के वरिष्ठ नेता इन दिनों आपसी मुलाकातों और विचार विमर्श में व्यस्त हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज लालकृष्ण आडवाणी से भेंट की और चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति पर चर्चा की। गडकरी ने कल मोदी से भी मुलाकात की थी।
सूत्रों के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे से मिल रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सुषमा स्वराज से मिले और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने राजनाथ सिंह और संघ के नेताओं सहित कई लोगों से विचार विमर्श किया।
मोदी ने कल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा से अहमदाबाद में मुलाकात की। पार्टी सूत्र ने कहा, इन चुनावों में नि:संदेह भाजपा सरकार बनाने की दौड़ में सबसे बहुत आगे है। ऐसे में स्वाभाविक है कि 16 मई को मतगणना के बाद से बनने वाली नई परिस्थितियों के संबंध में नेता आपसी चर्चा और विचार विमर्श में लगे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:44