BJP में घमासान पर RSS प्रमुख ने कहा-बदलाव जरूरी है

BJP में घमासान पर RSS प्रमुख ने कहा-बदलाव जरूरी हैनई दिल्ली : भाजपा में कुछ वरिष्ठ नेताओं को किनारे किए जाने से उपजे विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए समय के अनुरूप बदलाव जरूरी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की मौजूदगी में भागवत ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ‘बदलाव जरूरी है’। हालांकि उन्होंने सीट बंटवारे के विवाद को लेकर भाजपा में जारी घमासान की ओर सीधे तौर पर इशारा नहीं किया।

आरएसएस के मुख्यपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ और ‘पांचजन्य’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि बदलाव जरूरी है। समय के अनुसार जो भी बदलाव जरूरी होते हैं, उन्हें करना चाहिए ताकि यात्रा सफल और स्थिर हो।’

ऐसे समय में जब भाजपा आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को एक किनारे करने के साथ एक तरह के बदलाव का सामना कर रही है, भागवत की टिप्पणियां महत्व रखती हैं। आडवाणी पिछले हफ्ते खुद को भोपाल से उम्मीदवार न बनाए जाने से नाराज हो गए थे। उन्हें उनकी इच्छा के विपरीत भोपाल की जगह गांधीनगर से खड़ा किया गया। हालांकि बाद में आडवाणी ने पार्टी के फैसले को स्वीकार कर लिया।

वहीं, जसवंत सिंह राजस्थान के बाड़मेर से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें वहां से उम्मीदवार नहीं बनाया गया जिसके बाद सिंह ने भाजपा छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए।

भागवत ने साथ ही कहा कि समय के अनुसार बदलाव होना चाहिए लेकिन ‘ढांचा’ पहले जैसा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यही स्थापित विचार है कि बदलाव जरूरी है। निरंतर बदलती दुनिया का मूल सत्य शाश्वत है और जो बदलता नहीं। बदलाव अच्छे के लिए होना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 23:21
First Published: Monday, March 24, 2014, 23:21
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?