ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: सूत्रों के मुतबिक बीजेपी और आरएसएस का भी एक सर्वे सामने आया है। इसमें पार्टी ने खुद को 226 सीटें दी हैं और घटक दलों को मिलाकर ये सीटें पहुंच रही हैं 259 यानी बहुमत के आंकड़े से 13 कम । यह सर्वे एक डॉट कॉम ने छापी है लेकिन आरएसएस ने इस सर्वे से इंकार कर दिया है।
इन्हीं बातों के मद्देनजर संघ प्रमुख मोहन राव भागवत गुरुवार को दिल्ली आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक वो नई सरकार को लेकर रणनीति में हिस्सा लेंगे। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि भागवत बीजेपी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वह सरकार गठन को लेकर और शीर्ष नेताओं को दी जानेवाली भूमिका पर चर्चा कर सकते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की इस सफाई के बावजूद कि लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के सीनियर नेताओं को लेकर दिक्कत नहीं है। माना जा रहा है कि पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं की भूमिका तय नहीं कर पाई है। इस लिहाज से भी भागवत का दिल्ली में होना अहम माना जा रहा है।
हालांकि संघ ने साफ कर दिया है कि आने वाली सरकार का एजेंडा कैसा होगा। देहरादून पहुंचे संघ नेता राम माधव ने साफ कर दिया है कि केंद्र में बनने वाली सरकार को पता है कि संघ की इच्छा क्या है और वो संघ के मुताबिक ही काम करेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 10:09