गंगा से कहीं ज्यादा प्रदूषित है साबरमती: आम आदमी पार्टी

वाराणसी : आम आदमी पार्टी (आप) ने गंगा की तुलना में साबरमती नदी के ज्यादा साफ होने के नरेंद्र मोदी के दावे को झूठा बताते हुए शनिवार को कहा कि गुजरात की नदी कहीं ज्यादा प्रदूषित है। आप नेता संजय सिंह ने शनिवार को यहां कहा, नरेंद्र मोदी का दावा झूठा है। साबरमती नदी गंगा की तुलना में कहीं ज्यादा प्रदूषित है।

वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने कहा था मुझे साबरमती नदी की सेवा करने का मौका मिला और अगर मुझे अवसर मिला तो मैं मां गंगा के लिए भी यही करना चाहूंगा। आप नेता ने यह आरोप भी लगाया कि 12 मई को चुनाव से पहले भाजपा क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 08:53
First Published: Sunday, May 4, 2014, 08:53
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?