नकवी आरोप साबित करें अथवा माफी मांगें : साबिर अली

नकवी आरोप साबित करें अथवा माफी मांगें : साबिर अलीनई दिल्ली : भाजपा में शामिल किए जाने के 24 घंटे के भीतर पार्टी से निकाले गए पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी पर हमला तेज कर दिया है। अली ने नकवी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह उन पर लगाए गए इस आरोप को साबित करें कि इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल से उनके रिश्ते हैं। अली ने कहा कि यदि नकवी इस आरोप को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें माफी मांगनी होगी।

अली ने कहा, ‘मैं उनके (नकवी के) घर जाने को तैयार हूं या वह मेरे घर आ सकते हैं। मुझ पर लगाए गए आरोपों पर चर्चा कर सकते हैं और सबूत दे सकते हैं। यदि वह सही हैं तो मैं सूली चढ़ने के लिए तैयार हूं।’ भाजपा से निकाले जाने से पहले जदयू से भी निकाले जा चुके अली ने दावा किया कि ‘नकवी को लगा होगा कि मेरे आने से पार्टी में उनकी स्थिति को खतरा पैदा हो जाएगा।’ अली को भाजपा में शामिल किए जाने से पार्टी के भीतर ही असंतोष पैदा हो गया था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं था। पार्टी के भीतर पैदा हुए असंतोष और संघ की नाराजगी को देखते हुए अली को शनिवार को भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

नकवी ने अली को ‘आतंकवादी भटकल का दोस्त’ करार देते हुए पार्टी में उन्हें शामिल किए जाने का कड़ा विरोध किया था और इसे ऐसी ‘भूल’ करार दिया था जिसमें सुधार की जरूरत है। अली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

अली ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप से वह और उनका पूरा परिवार प्रभावित हुआ है, लिहाजा नकवी इसके लिए माफी मांगें या आरोप साबित करें। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौजूद अली की पत्नी ने धमकी दी कि नकवी ने यदि माफी नहीं मांगी तो वह नकवी के घर बाहर धरने पर बैठेंगी।

अली की पत्नी ने कहा, ‘मैं 24 घंटे के भीतर नकवी से माफीनामा चाहती हूं जिसमें उनके बयान की वजह भी लिखी गयी हो। वरना वह अपने आरोपों के बाबत सबूत पेश करें।’ पूर्व सांसद की पत्नी ने कहा, ‘24 घंटे के बाद भी यदि वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं...तो मैं उनके घर के सामने धरने पर बैठ जाऊंगी। यदि मुझे सच्चाई के लिए शहीद होना पड़ा तो मैं उनके (नकवी के) घर के बाहर ही शहादत दूंगी।’ कल नकवी पर मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देने वाले अली ने आज कहा, ‘लगाए गए आरोप पर बहस या आरोप से जुड़े सबूत पेश करने की नकवी को चुनौती दिए हुए 56 घंटे हो चुके हैं। अब तक उनका कोई जवाब नहीं आया है।’

अली ने कहा, ‘हमने नोटिस तैयार कर लिया है और मेरे वकील उन्हें नोटिस थमा देंगे। मैंने उन्हें चुनौती दी है और आज फिर यह बात कहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘झूठ की बुनियाद हमेशा कमजोर होती है..मैं छह साल तक राज्यसभा सदस्य रहा, मैं जदयू में था। उस वक्त किसी ने कुछ नहीं कहा। पर जिस दिन मैं भाजपा में शामिल हुआ, उन्होंने (नकवी ने) शायद सोचा कि जमीनी हकीकतों से जुड़े मेरे जैसे लोग उनके लिए खतरा बन जाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 16:28
First Published: Sunday, March 30, 2014, 16:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?