नई दिल्ली: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को चुनाव आयोग को दंतहीन निकाय बताया और कहा कि यह शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं करता। पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी दीक्षित ने कहा कि चुनाव आयोग केवल दो-तीन दंतहीन चेतावनियां जारी करता है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि आयोग केवल अपील सुनता है।
कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग में रामदेव और आर्ट ऑफ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ये लोग राजनीति गतिविधि कर रहे हैं और चुनाव आयोग से प्रचार संबंधी किसी भी मुद्दे पर नजर रखने के लिए कहा।
कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने एसएमएस देखे हैं जिसमें श्री श्री रविशंकर लोगों से पूर्वी दिल्ली में बुधवार की रात आयोजित होने वाले अपने आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इसमें `भाजपा प्रत्याशी महेश गिरी के लिए समर्थन` मांगा जाएगा। दीक्षित ने गिरी पर आध्यात्मिक कार्यक्रम को प्रचार के हथकंडे के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। दिल्ली में मतदान 10 अप्रैल को कराए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 21:11