ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार वाराणसी : वाराणसी में चुनावी सरगर्मी के बीच सुरक्षा व्यवस्था काफी चौकस की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले वाराणसी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और मोदी को सुरक्षा घेरा देने के मकसद से एक उच्च स्तरीय पुलिस दल गुजरात से यहां पहुंचा है। साथ ही, गुजरात की इंटेलीजेंस यूनिट की टीम भी यहां पहुंची है। इसके अलावा, बीजेपी मोदी के नामांकन के मद्देनजर शाही तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, इस नामांकन में बीजेपी के डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर 85 थानों को अलर्ट किया गया है। वहीं, 1000 से अधिक अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ और विश्वनाथ मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इनमें से कुछ स्थानों पर मोदी गुरूवार को जा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि गुजरात से आया एक पुलिस दल यहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहा है। मोदी गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के साथ ही रोड शो करेंगे।
वहीं, उत्तर प्रदेश प्रशासन के कई शीर्ष पुलिस अधिकारी सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की उम्मीद है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल है। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस से अजय राय चुनाव मैदान में हैं।
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 09:06