
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को अनुमति नहीं देने के फैसले को सही ठहराया और इस मामले में उस जिला अधिकारी का बचाव किया जिसे भाजपा हटाने की मांग कर रही है।
भाजपा की ओर से जिला अधिकारी के फैसले का विरोध किए जाने की पृष्ठभूमि में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस सम्पत ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जाने से यह संवैधानिक संस्था निराश है। सम्पत ने कहा कि जिला अधिकारी ने ‘पेशेवर परामर्श के आधार पर’ मोदी की रैली को अनुमति देने से मना किया और इसे ‘बदलने’ की कोई जरूरत नहीं थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘जब सुरक्षा और उपयुक्तता के मुद्दे शामिल होते हैं तो चुनाव आयोग स्वाभाविक रूप से जिला स्तर पर मिली पेशवेर सलाह के साथ जाता है।’ संवाददाता सम्मेलन में सम्पत के साथ दो अन्य चुनाव आयुक्त भी मौजूद थे। सम्पत ने कहा, ‘संबंधित स्थानीय प्रशासन, जिला अधिकारी और उनके दल ने सुरक्षा से जुड़ी प्रासंगिक पेशवेर सलाह पर विचार करने के बाद फैसला किया।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 18:16